राजस्थान के जालोर जिला अंतर्गत सांचौर की नर्मदा नहर पर चोरी और सीनाजोरी का मंजर सामने आया. यहां सोमवार को अवैध रूप से पाइप लगाकर पानी की चोरी कर रहे युवक को जब नर्मदा विभाग के अधिकारी व पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया तो उसने आव देखा ना ताव और सीधे गाली-ग्लौज पर उतर आया. एक बार को तो पुलिस वाले भी दो कदम पीछे हो गए उसका ताव देख कर. पुलिस उसे रोकने लगी तो युवक तैश में आ गया और नर्मदा अधिकारियों व पुलिस को देख लेने की धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने मौके पर बना लिया. जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी को राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2rOGxXw
0 comments:
Post a Comment