राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू झालावाड़ के दौरे पर रहें. इस दौरान सिद्धू ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में झालावाड़ शहर के मुख्य बाजारों से एक रोड शो भी किया. उन्होंने आम जनता से मानवेंद्र सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मानवेंद्र सिंह उनके अच्छे दोस्त हैं. यह एक ऐसी मणि हैं जिसको भाजपा ने मिट्टी में गिरा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसी मणि को उठा कर सोने में जड़ दिया है और अब यह और ज्यादा मजबूती से चमक रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता घमंड को बर्दाश्त नहीं करती और अब घमंड की इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. नवजोत सिंह सिद्धू के झालावाड़ शहर में निकले रोड शो के दौरान उनको देखने के लिए शहर की सड़कों पर जनता का भारी हुजूम दिखा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2DYtg5R
0 comments:
Post a Comment