राजधानी जयपुर के आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण पूरा मॉल खाली करवाया गया और करीब आधा दर्जन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान पूरे मॉल में पानी भर गया और फॉल्स सिलिंग नीचे गिरने लगी. मॉल में लगी लाइटों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है. आग के मॉल के चौथे प्लोर के मस्ती जॉन में लगी थी. मॉल में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची मीडिया से मॉल मालिक ने खराब व्यवहार किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EjGnyN
0 comments:
Post a Comment