मुजफ्फरपुर के आम्रपाली ऑडिटोरियम में खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में मॉडल्स ने खादी से बने परिधानों के जलवा बिखेड़ा. मुजफ्फरपुर में खादी फैशन शो का जलवा पहली बार दिखा. इसे युग सृजन और देश की लक्ष्मी नामक संस्थाओं ने आयोजित किया गया.आयोजन अध्यक्ष डॉ ममता रानी ने कहा कि खादी को प्रोमोट करने के लिए यह शो लोगों को पेश किया गया है. लोग खादी को नेताओं और बुजुर्गों तक ही सीमित मानते हैं. लेकिन खादी आज युवा पीढी को एक से बढ़कर एक फैशन विकल्प दे रहा है. यह दावा फैशन शो के रैम्प पर सच दिखा जहां डिजायनर ड्रेस में मॉडल कैटवॉक करते दिखे.(सुधीर कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2UaNGOM
0 comments:
Post a Comment