राजस्थान के भरतपुर के नोह गांव में एक युवक की कनपटी पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में घटना के साक्ष्य भी जुटाए लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है.वहीं मृतक की शिनाख्त यश कटारा के रूप में हुई है.पुलिस ने मृतक यश कटारा के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.बताया गया है कि कुछ युवक यश को बाइक पर बिठाकर ले गए थे. जिसके बाद वहां गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग ट्रैक की तरफ पहुंचे तो हत्यारे मौके से फरार हो गए है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QxCwEG
0 comments:
Post a Comment