राजसमंद के चारभुजा थानाक्षेत्र के मानसिंहजी का गुडा के पास राजमार्ग- 8 पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर राजसमंद नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर हाईवे से गुजरते वाहन चालकों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, स्थानीय दुकानदार और ग्रामीण भी आग बुझाने मे जुटे रहे. दमकल पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जलते ट्रक के पास से गुजरने की कोई भी वाहन चालक हिम्मत नहीं जुटा पाया जिससे हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं. गोमती चौकी से पहुंचे पुलिस जाप्ते ने वाहनों को रवाना करवाकर जाम खुलवाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. (रिपोर्ट- तरुण)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Ql1d31
0 comments:
Post a Comment