जोधपुर की बिजली वितरण करने वाली कंपनी डिस्कॉम की ओर से शुक्रवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली. नव वर्ष पर डिस्कॉम प्रशासन ने सप्ताह में एक दिन अपने कर्मचारियों व पर्यावरण को समर्पित करने की शुरुआत की है. शुक्रवार को डिस्कॉम में कर्मचारी से लेकर एमडी तक सभी पैदल या साइकिल से कार्यालय पहुंचे. सूट पहने व साइकिल का पैंडल दबाते खुद जोधपुर डिस्कॉम के एमडी एस के यादव कार्यालय पहुंचे. नए साल से इसे शुरू करने के लिए डिस्कॉम के एमडी यादव ने ही आदेश निकाला था. इसके तहत नव वर्ष से हर शुक्रवार को डिस्कॉम में वाहन मुक्त दिवस मनाया जाएगा. लिहाजा नव वर्ष के पहले शुक्रवार को सभी कर्मचारी व अधिकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट या साइकिल से कार्यलय पहुंचे. डिस्कॉम एमडी एस के यादव ने कहा कि उन्होंने देहरादून में कार्यकाल के दौरान इस तरह की शुरुआत की थी और जब शहर के सबसे बड़े सरदार मार्केट में यातयात देखा तो 'व्हीकल फ्री डे' मनाने की घोषणा की और इसकी शुरुआत हुई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2RCwGCq
0 comments:
Post a Comment