फ्रांसिसी नागरिक मिशेल सिमोन ने कहा कि भारत महान है और यह शिव की पावन धरती है. मिशेल सिमोन रविवार को नरकटियागंज में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. फ्रांस से आए सिमोन ने कहा कि भगवान शिव को मन में रखने से ही शांति मिलती है. बता दें कि मिशेल सर्विया में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत्त है. इससे पहले सेवा केंद्र की प्रभारी अबिता बहन ने सिमोन का भव्य स्वागत किया. मिशेल ने बताया कि उन्हें भारत आकर काफी अच्छा लगता है और इंडिया काफी महान देश है क्योंकि यह शिव की धरती है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2RhF85X
0 comments:
Post a Comment