मामूली गलती पर सस्पेंड कर दिए गए बिहार के सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने बड़ी राहत दे दी है. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किया है और कहा है कि 11 जनवरी को पुलिस केंद्र में समीक्षा कर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों को फौरन बहाल करें. बताते चलें कि इस आदेश के दायरे में राज्य के वो सभी सिपाही और इंस्पेक्टर रैंक तक के अफसर आएंगे जिन्हें किसी मामूली वजह से सस्पेंड कर दिया गया. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने ये आदेश भी दिया है कि संबंधित पुलिसकर्मियों का वेतन भी फौरन रिलीज किया जाए यानि उनके खाते में डाली जाए जो सस्पेंशन अवधि में नहीं दी गई थी. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने मुख्यालय के इस फैसले पर खुशी जताई है और पुलिसकर्मियों के हित में एक बड़ा और कारगर कदम बताया. (इनपुट- संजय कुमार)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2D2ig6x
0 comments:
Post a Comment