पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पिछले दिनों सड़क हादसे की शिकार हुईं कमालपुरा गांव की तीन महिलाओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. मंत्री सिंह ने तीनो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में 50 - 50 हजार रुपए के चेक वितरित किए. इस दौरान उन्होंने हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान लोगों ने विश्वेंद्र सिंह से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. इस मौके पर जिला कलेक्टर आरुषि ए मलिक, एसडीएम पुष्कर मित्तल के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2AwykM7
0 comments:
Post a Comment