अररिया में रानीगंज के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) जयशंकर प्रसाद का रुपये लेते वीडिओ सामने आया है. इसके बाद से बिहार पुलिस में खलबली मच गई है. खुद पुलिस मेंस एसोसियेशन ने सर्किल इंस्पेक्टर पर घुसखोर का आरोप लगाया है. साथ ही वीडिओ बनाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर के सहयोगी एएसआई मनोज कुमार ने कहा कि यह वीडिओ मैंने ही बनाया है. इस वीडिओ को एसोशिएशन को भेजा है. इस वीडिओ के सामने आने के बाद अब सीआई मुझे धमकी दे रहे हैं.वहीं आरोपी सीआई जयशंकर प्रसाद ने बताया कि यह मुझे फंसाने की साजिश है. सीआई ने इस वीडिओ की जांच कर खुद कार्रवाई करने की भी बात कह रहे हैं.(सतीश कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2DH0kPs
0 comments:
Post a Comment