अभी दो दिन पहले ही हमने अपना 70वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया है. इस मौके पर पुलिस महकमें के कई जाबांजों को वीरता पदक देकर सम्मानित किया गया है. लेकिन पुलिस महकमें में तैनात एएसआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपराधियों से हुई मुठभेड़ में अपनी आंखें गंवा दी थी. बाद में डॉक्टरों ने उनकी जान तो बचा ली. लेकिन उन्हें वीरता के नाम पर एक पदक तक नहीं मिला है. एएसआई उपेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है कि राज्यपाल ने भी इसकी अनुशंसा की थी. लेकिन फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर उनसे सचिवालय में पैसे की मांग की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय उपेक्षा ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है.(संजय कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2DFHvfu
0 comments:
Post a Comment