बिग बॉस सीजन-12 में शामिल मुजफ्फरपुर के दीपक ठाकुर साल के अंतिम दिन की पूर्व संध्या पर अपने घर पहुंचे. वो बिग बॉस में 114 दिन रहने के बाद घर लौटे. जहां दीपक के फैन्स और घर वालों ने भव्य स्वागत किया. दीपक की मां मीरा ठाकुर ने आरती उतारकर बेटे का स्वागत किया. वहीं दोस्तों ने माला पहनाया. इस मौके पर दीपक के फैन्स ने जमकर मस्ती की. दीपक ने अपने फैन्स को उनका पसंदीदा गाना सुनाकर धन्यवाद किया. मुजफ्परपुर के छोटे से गांव आथर का रहने वाला दीपक बीग बॉस के सीजन 12 में अंत तक टीका रहा, लेकिन पब्लिक वोटिंग के आधार पर उसे तीसरा स्थान मिल पाया. हालांकि बिग बॉस सीजन-12 में दीपक को 20 लाख रुपए मिले हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2QgjO07
0 comments:
Post a Comment