राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिडला सभागार में श्रुति मंडल की ओर से दो दिवसीय राजमल सुराना स्मृति समारोह का समापन हुआ, समारोह के आखिरी दिन तबले के तिलिस्मई फनकार उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपनी प्रस्तुति से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जाकिर हुसैन ने तबले पर अपनी उंगलियों के जादू से रागों का ऐसा सौन्दर्य बिखेरा कि शहर के संगीत प्रेमियों ने तालियों की मूसलाधार बारिश कर दी. तबले पर जाकिर हुसैन और सारंगी पर खाबिर खां की ने करिश्माई जुगलबंदी से शहरवासियों के चेहरो पर मंत्रमुग्ध मुस्कुराहटें रहीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2FcYR4v
0 comments:
Post a Comment