पहली बार रोहतास जिला में मिस्टर एंड मिस रोहतास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 'मिस रोहतास' रानी सिंह और विकास गोंड को 'मिस्टर रोहतास' चुना गया. सासाराम जैसे छोटे शहरों में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होने से फैशन में युवाओं का क्रेज़ बढ़ा रहा है. फैशन के प्रति युवाओं की रुचि के कारण जीवन स्तर में सुधार आ रहा है. साथ ही युवा अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं. लाइव फैशन एंड फ़ोटो सूट के द्वारा आयोजित इस कंपटीशन में सासाराम के दो युवा चेहरा उभड़ कर सामने आया है. मात्र 16 साल की पहली मिस रोहतास चुनी गई रानी सिंह कहती है कि इस तरह के अवार्ड मिलने से उनकी आत्मविश्वास बढ़ती है.(अजीत कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2sw9QOR
0 comments:
Post a Comment