राजस्थान के दौसा में सोमवार सुबह कोतवाली थाना इलाके के एक ऑटो मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई, वहीं आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में दुकान में रखे करीब 50 लाख का माल जलकर खाक हो गया है, साथ ही साथ दुकान के बाहर खड़ी चार मोटरसाइकिल में भी आग लग गई. आग चलने के बाद दुकान मालिक ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2QrsjWn
0 comments:
Post a Comment