मुजफ्फरपुर में आशा कार्यकर्ता की मौत से गुस्साए आशा कार्यकर्ताओं ने मुआवजे की मांग को लेकर मुशहरी पीएचसी के समक्ष प्रदर्शन किया. मुशहरी पीएचसी से जुड़ी आशा कार्यकर्ता निर्मला देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के समक्ष शव को रखकर सरकार से पीड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की. आशा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद बोचहां की विधायक बेबी कुमारी, पूर्व मंत्री रमई राम और जिला परिषद अध्यक्षा इंदिरा देवी भी मौके पर पहुंच गई और आशा कार्यकर्ताओं को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2EYwgjW
0 comments:
Post a Comment