अलवर में एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के तकनीकी सहायक हितेश कुमार को तीन हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल यह तकनीकी सहायक 2 जनवरी को मीटर की रीडिंग के दौरान उपभोक्ता गिर्राज प्रसाद के मीटर के फोटो खींच लिए थे. तब उसने उपभोक्ता से कहा था कि उसके मीटर में गड़बड़ी है. इसलिए वह आकर उससे मिल ले. जब उपभोक्ता तकनीकी सहायक से मिलने गया तब उससे तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई. उपभोक्ता ने इसकी शिकायत 4 जनवरी को एसीबी अलवर में कर दी. इसके बाद एसीबी की टीम ने तुरंत सत्यापन करवाया और आज सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आज तकनीकी सहायक सूर्य नगर में मीटर रीडिंग का काम कर रहा था. वहीं पर किसी घर के बाहर उसने उपभोक्ता गिर्राज प्रसाद को बुलाया और उससे तीन हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ली. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तकनीकी सहायक से पूछताछ की जा रही है. एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद ने कहा कि आरोपी तकनीकी सहायक को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. (अलवर से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2SHl1jf
0 comments:
Post a Comment