भीषण सर्दी के इस दौर में किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड गेहूं और चने की फसल के लिए तो फायदेमंद है पर सब्जियों की खेती के लिए यह नुकसानदेह है. अधिक लागत से पैदा होने वाली सब्जियों की फसलें इस सर्दी की मार को झेल नहींं पा रही हैं. बीकानेर के पास एक ऐसे खेतों में किसान अपनी सब्जियों की फसल को इस सर्दी से बचाने के लिए कहीं सरकनों की दीवार खड़ी करके उसे बर्फीली हवाओं से बचा रहे हैं तो रात को पड़ने वाले पाले से बचाने के लिए पौधों को पॉलीथिन से ढंक कर उन्हें गर्माहट दे रहे हैं. बीकानेर -जोधपुर बाईपास पर स्थित एक खेत में करने वाले रफीक मोहम्मद के अनुसार, इन फसलों को सर्दी से बचाना बहुत जरूरी है क्योंकि इन्हें तैयार करने के लिए आमदनी का अधिकांश हिस्सा खर्च करना पड़ता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GXsvNx
0 comments:
Post a Comment