राजस्थान की राजधानी जयपुर ने पतंगबाजी के कहर से घायल परिंदों को बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. जिसके तहत परिदों को बचाने पर काम कर रहे वालंटियर्स ने परिदों के लिए जयपुर एक ऐसा अस्थाई ट्रिटमेंट कैंप लगाया, जहां परिंदों के लिए खास आईसीयू बनाया गया है. यहां उनके लिए ऑक्सीजन से लेकर एनेस्थीसिया मशीन तक लगाई गईं. कैंप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए वेटेनरी डॉक्टर उनके सामान्य इलाज से लेकर जटिल सर्जरी तक के लिए मौजूद रहे. ये खास आईसीयू पतंगबाजी से घायल परिंदों की जान बचाने में मददगार साबित हुआ. इस बार पतंगबाजी में स्थानीय पक्षियों के अलावा प्रवासी पक्षी भी काफी तादाद में घायल हुए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2FxERdG
0 comments:
Post a Comment