राजस्थान के जैसलमेर में लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग द्वारा दो दिवसीय सर्रा सर्वेक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सोढाकोर के गांव सहित आस-पास के सभी ऊंट पालकों ने इस शिविर में अपने-अपने ऊंटों का टीकाकरण करवाया, साथ ही ऊंटों को होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी ली, इस शिविर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ उमेश वारगंटीवार ने ऊंट पालकों को ऊंटों में होने वाली सर्रा बीमारी के बारे में जानकारी दी. शिविर के दौरान 30 ऊंटपालकों ने 1200 ऊंटों को दवा का वितरण किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2AuDicw
0 comments:
Post a Comment