राजस्थान की राजधानी जयपुर के आवाज स्टूडियो में 'दी इग्नोरड प्रोटागोनिस्ट' विषय पर टॉक सेशन का आयोजन हुआ, जिसमें फिल्म निर्देशक पाखी टायरवाला ने शहरवासियों के साथ फीमेल प्रोटागोनिस्ट्स पर चर्चा की, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया की आधी आबादी की कहानियां हम तक पहुंच ही नहीं रही हैं, इनमे महिलाएं, बच्चे और कई रीजनल व एथनिक माइनॉरिटीज शामिल हैं, कुछ ऐसे ही मुद्दों के साथ राइटर डायरेक्टर पाखी टायरवाला जयपुर वासियों से रूबरू हुई, इस दौरान पाखी ने अपनी फिल्म 'पहुना : दी लिटिल विज़िटर्स के बारे में भी चर्चा की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2F9izhz
0 comments:
Post a Comment