बिहार के गया ज़िले में दबंगों ने मामूली विवाद में एक गरीब परिवार को पहले पीटा और फिर उनके घर को आग के हवाले कर दिया जिससे पीड़ित परिवार तबाह हो गया और अब पीड़ित इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं. मामले के मुताबिक ज़िले के एक गांव में विजय चौधरी का धान का मामूली कारोबार है. इसी दौरान गांव के ही उमेश यादव का झगड़ा विजय के परिवार से हुआ और पहले तो बीच बचाव से मामला शांत हो गया लेकिन दबंग उमेश और उसके साथियों ने कुछ देर बाद विजय के परिवार पर हमला बोला. देखें तफ्तीश.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2DiP7nS
0 comments:
Post a Comment