टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 303/4 का स्कोर बना लिया है. जबकि कोहली ने 59 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने अपनी 399वीं पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन पूरे कर लिए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 432 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा ब्रायन लारा ने 433, रिकी पोंटिंग ने 444 और जैक कैलिस ने 458 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था. सचिन 19,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ थे.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2Sy3sSE
0 comments:
Post a Comment