रतनगढ़ नगरपालिका की शुक्रवार को हुई बजट बैठक में जहां देश के 37 जवानो को खोने का दुख था, वहीं आतंकवाद के खिलाफ सभी के मन में गुस्सा था. बैठक को संबोधित करते हुए अधिकांश वक्ताओं ने सरकार से ईंट का जबाब पत्थर से देने की मांग की. पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में आयोजित बजट बैठक में विधायक अभिनेष महर्षि ने भी शिरकत की. बैठक के प्रारंभ में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर व मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद 62 करोड़ 7 लाख का बजट पटल पर रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. ईओ नूर मोहम्मद ने बताया कि शहर के विकास के साथ-साथ पांच करोड़ रुपए पालिका के नए भवन एवं 22 लाख रुपए बेसहारा पशुओं की देखभाल पर खर्च किए जाएंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2N6io8s
0 comments:
Post a Comment