मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे. सुबह 11 बजे नून हवाई पट्टी पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों व कांग्रेस के नेताओं ने उनकी अगवानी की. उसके बाद हेलिकॉप्टर से सुंधा माता पहुंचकर उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर पूजा-अर्चना की. वहां से वे सीधे विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा गोधाम पहुंचे, जहां उन्होंने परिक्रमा के बाद गौ माता की पूजा की. उन्होंने सांचोर डाक बंगले में आयोजित राज्यस्तरीय ऋण माफी शिविर में भाग लेकर किसानों को ऋण माफी प्रमाण- पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस सरकार की योजनाएं बताईं. इस मौके पर गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, को-ऑपरेटिव मंत्री उदयलाल आंजना, जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ समरजीत सिंह व पूर्व मंत्री रतन देवासी सहित जिले के स्थानीय नेता मौजूद थे. (रिपोर्ट- हरिपाल सिंह)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2SkhpYo
0 comments:
Post a Comment