28 सालों के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रही कांग्रेस की रैली के लिए आज बड़ा दिन है. कांग्रेस गांधी मैदान में आज शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इस शक्ति प्रदर्शन के जरिये कांग्रेस ने संकेत दिए है कि वो अकेले अपने दम पर भी रैली कर सकती है. कांग्रेस के विधायक अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान पहुंच चुके हैं और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लग रहा है. कांग्रेस के नारे भीड़ जुटाओ टिकट पाओ में विधायक अनंत सिंह रेस में सबसे आगे खड़े हैं. अनंत सिंह के समर्थकों ने अनंत टोपी पहनी है. अनंत टोपी में एक तरफ राहुल गांधी और कांग्रेस है तो दूसरी ओर सिर्फ और सिर्फ अनंत सिंह हैं. इस पर लिखा है मैं अनंत सिंह हूं. रैली से पहले अनंत सिंह ने कहा कि यह सबसे बड़ी रैली होगी.(अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2SpmoWO
0 comments:
Post a Comment