इंटरमीडिए परीक्षा को लेकर बिहार के नवादा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मुर्गा बना कर दंडित किया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कॉलेज वारसलीगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर थोड़ी देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को मुर्गा बनाया जा रहा है. साथ ही उनसे उठक-बैठक भी कराई जा रही है. इतना ही नहीं खबर ये है कि लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को पीटा भी जा रहा है. जाहिर है ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी असहज महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट विलंब से पहुंचने वाले कई विद्यार्थियों को वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने मुर्गा बना दिया. इस मामले पर सदर एसडीएम अनु कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि वे विद्यार्थियों के पास चिटिंग के लिए पुर्जा मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन जब प्राइमरी तक के छात्रों को मारने पीटने या दंडित करने की इजाजत नहीं है तो इंटरमीडिएट स्तर के परीक्षार्थियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया गया?
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2RRKs0e
0 comments:
Post a Comment