उदयपुर के मावली में बुधवार को सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त फतहनगर निवासी सत्यनारायण अग्रवाल के रूप में की है. बड़ियार गांव के समीप शव मिलने की सूचना जैसे ही फतहनगर कस्बे में पहुंची, वहां मृतक के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने फतहनगर कस्बे को बंद करना शुरू कर दिया और कुछ जगह आगजनी भी कर दी. मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी पूरे कस्बे को छावनी में तब्दील करते हुए 5 थानों का जाब्ता तैनात कर आक्रोशित लोगों से बातचीत शुरू की. क्षेत्रवासियों ने सत्यनारायण की हत्या की आशंका जताई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2SwOgIx
0 comments:
Post a Comment