प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों को लेकर अहम बैठक की. प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने की बात कही. इस बैठक में बूथ विस्तारक व शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जोधपुर के सोजती गेट स्थित महेश्वरी भवन में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. भाजपा के जिला अध्यक्ष जगतनारायण जोशी ने बताया कि बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने को कहा गया. साथ ही मोदी सरकार के कामों की जानकारी गली- गली पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करने की बात भी कही गई है. (रिपोर्ट- वी. ललित)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MQKfto
0 comments:
Post a Comment