हिण्डौन सिटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ हुआ. नगर परिषद सभापति अरविन्द जैन ने इस दौरान हरी झंड़ी दिखाकर स्वच्छता वाहन को रवाना किया. नगर परिषद की ओर से हिण्डौन में चलाए जा रहे क्लीन हिण्डौन -ग्रीन हिण्डौन के तहत इसका शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द जैन ने कहा कि हिण्डौन को स्वच्छ बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि रीको द्वारा शुरू किया अभियान सराहनीय है. नगर परिषद इसमें पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में हिण्डौन को अच्छी रैंक दिलाने के लिए नगर परिषद की ओर से काफी प्रयास किए गए और उसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में अंत में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2EcGnAe
0 comments:
Post a Comment