धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने जीएसएस एवं सहायक अभियंता कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों दफ्तरों पर ताले लटके मिले. एसडीएम ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है. एसडीएम ने बताया कि सैपऊ कस्बा सहित उपखण्ड इलाके की विद्युत व्यवस्था लम्बे समय से चरमरा रही है. जिससे कस्बे के लोगों को खासी परेशानी हो रही है. बुधवार को सुबह तीन बजे से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. जिससे लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हुए. सहायक अभियंता कार्यालय के स्टोर का भी निरीक्षण किया गया, जहां कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. एसडीएम ने कहा कि कस्बे की विद्युत आपूर्ति लम्बे समय से चरमरा रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MUHkQu
0 comments:
Post a Comment