वैशाली के महुआ में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूली छात्रों पर बर्बरता करने वाले शिक्षक को लोगों ने बंधक बना लिया. सूचना के बाद शिक्षक को मुक्त कराने मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जब लोगों का इतना से भी मन नहीं भरा तो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. दरअसल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी में पदस्थापित शिक्षक राजेश कुमार ने झाड़ू लगाने से इनकार करने पर कई छात्र- छात्राओं की पिटाई कर दी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को स्कूल के कमरे में बंद कर बंधक बना लिया था. घंटों बंधक बनाए जाने के बाद उसकी रिहाई के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. रिपोर्ट- राजीव मोहन
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2DnerYB
0 comments:
Post a Comment