बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक टीचर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाने और वन्दे मातरम कहने से इनकार कर दिया. टीचर के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. आरोपी शिक्षक की पहचान कर ली गई है. वह मनिहारी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर में बच्चों को पढ़ाता है. इसका नाम अफजल हुसैन है. उसका कहना है कि संविधान में कहीं पर भी राष्ट्रगान गाने की अनिवार्यता नहीं है. ऐसे में धार्मिक मान्यता को देखते हुए मैंने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया. बता दें कि अफजल हुसैन प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झंडारोहण करने के बाद सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गांव वाले राष्ट्रगान गा रहे हैं. लेकिन हुसैन ने गाने से इनकार कर दिया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2HVAaww
0 comments:
Post a Comment