बेगूसराय में अपराधियों ने बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता को गोली मार दिया. इसके बाद घायल आरजेडी नेता ने लगभग छह किलो मीटर बाइक चलाकर बेटी को परीक्षा केंद्र पहुंचाया. आरजेडी नेता की बेटी ने बताया कि पापा हम को बोले की तुम परीक्षा दोगी, तभी तो हम ठीक रहेंगे. इसके बाद निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के लतराही के पास की है. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया सह राजद कार्यकर्ता रामकृपाल महतो अपने घर से बाइक से अपनी बेटी को इंटर का एग्जाम दिलाने के लिए जे के स्कूल जा रहे थे.मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.(संतोष कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2GHMKgx
0 comments:
Post a Comment