चूरू जिले के सुजानगढ़ परिवहन कार्यालय के एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए कुछ लोग सब इंस्पेक्टर हरीराम ढाका पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि सब इंस्पेक्टर ढाका का कहना है कि उनपर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान जब एक वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वो रुकी नहीं. करीब ढाई किलोमीटर पीछा करके उनकी टीम ने चालक को पकड़ा और चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की तो वो लोग इंस्पेक्टर और उनकी टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगे. इतना ही नहीं वे लोग परिवहन विभाग की टीम के साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो गए थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2UxZvhr
0 comments:
Post a Comment