वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आपके फेवरेट सीरियल ‘इश्क में मर जावां’ में भी कुछ बहुत दिलचस्प होने वाला है. आने वाला एपिसोड थ्रिलर से भरपूर होने वाला है, जिसमें राज के सिर पर खून सवार है और वो आरोही की जान लेने पर आमादा है. दरअसल, आरोही के पास एक लॉकेट है जिसमें राज और दीप की सच्चाई क़ैद है. इस लॉकेट को वो आरोही से छीनना चाहता है लेकिन आरोही किसी कीमत पर उसे देने के लिए तैयार नहीं है. हालात ऐसे है कि अब आरोही का बचना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या दीप सही वक्त पर आरोही को बचाने आ पाएगा? और आ भी जाएगा तो क्या राज हार मान जाएगा और क्या आरोही को उसका प्यार मिल पाएगा..?
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/2UPOE2m
0 comments:
Post a Comment