राजस्थान के दौसा शहर में बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक दुकान घुस गया. गनीमत यह रही कि दुकान के आसपास कोई नहीं था, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक नमक से भरा हुआ था. घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निसान उठ गए हैं. जिला कलेक्टर ने दौसा शहर में 24 घंटे भारी वाहनों के प्रेवश पर पाबंदी लगा रखी है, इसके बावजूद भी शहर में भारी वाहन प्रवेश करते हैं और इसी का नतीजा रहा कि यह अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया. आसपास के लोगों का कहना है कि दौसा शहर के सोमनाथ चौराहे से आगरा बाईपास तक डिवाइडर की स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Gg954o
0 comments:
Post a Comment