भीलवाड़ा में गुरुवार की देर रात रिको थर्ड फेज में मुकेश कुमार पाटोदिया के यार्न गोदाम में अचानक लगी आग से उसमें रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग के विकराल होने के कारण क्षेत्र में रात भर अफरा-तफरी मची रही. प्रतापनगर थाना पुलिस ने आग के कारणों और नुकसान का जायजा लिया. आग विकराल होने के कारण नगर परिषद के अलावा प्राइवेट कंपनियों सहित 11 दमकल दलों को बुलाया गया. सबके करीब 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस गोदाम में करीब 350 टन यार्न रखा हुआ था जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. थाना प्रभारी रोहितांश देवेन्दा ने बताया कि गोदाम पर कोई चौकीदार भी नहीं है और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. जिस तरह की भंयकर आग थी, उसके बुझ जाने से दमकल दलों के अलावा पुलिस और आसपास की बिल्डिंगों के स्वामियों ने राहत की सांस ली.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uobu5U
0 comments:
Post a Comment