बूंदी जिले में रामगढ़ अभयारण्य क्षेत्र के राताबरड़ा गांव से चार माह पूर्व रेस्क्यू कर कोटा चिड़िया घर में पिंजरे में कैद किए गए भालू को मंगलवार को वन विभाग की टीम ने फिर रामगढ़ अभयारण्य में लाकर मुक्त कर दिया. गौरतलब है कि गत वर्ष दीपावली के दिन 7 नवंबर को राताबरड़ा गांव में घुसे भालू का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कोटा चिड़िया घर में भेज दिया था. जिसके बाद चार माह से पिंजरे में बंद उस भालू की पीड़ा के संबध में वन्य जीव प्रतिपालक पृथ्वीसिंह राजावात ने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को 28 फरवरी को पत्र लिख कर भालू को पिंजरे से मुक्त करने की मांग की थी. उसी के बाद बूंदी वन विभाग ने यह कार्रवाई की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2TqcIfp
0 comments:
Post a Comment