लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान बीकानेर ने सोमवार की दोपहर शहर की सबसे व्यस्तम केईएम रोड़ पर फुटपाथ व डिवाइडर की कमी की तरफ ध्यान दिलाने के लिए पेंटिंग का सहारा लिया. पेंटिंग के जरिए जिला प्रशासन से राहगीरों को नियमानुसार फुटपाथ उपलब्ध कराने की मांग की. युवा चित्रकार मोना सरदार डूडी के नेतृत्व में शहर के चित्रकारों ने केईएम रोड पर पेंटिंग बनाकर राह चलते लोगों के साथ- साथ प्रशासन का ध्यान खींचा. संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में युवा चित्रकारो ने अपने आर्ट से संदेश देते हुए आम जन की इस समस्या का शीघ्र निराकरण की मांग की. चित्रकारों को उम्मीद है कि प्रशासन उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द केईएम रोड के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई करेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2UrIAxg
0 comments:
Post a Comment