राजस्थान के अलवर शहर की स्कीम नंबर एक में सुबह अचानक पैंथर दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने पैंथर की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर कॉलोनी के एक घर के छत पर बने हुए स्टोर में छिपा हुआ है. वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए स्पेशल टीम मौके पर बुलवाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे उन्हें पैंथर दिखाई दिया था, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. पास में ही स्कूल है और छात्रों की परीक्षा है, अगर पैंथर को मूवमेंट करता है तो बड़ा खतरा हो सकता है. डीएफओ आलोक नाथ का कहना है कि पैंथर को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JdJ2y3
0 comments:
Post a Comment