रतनगढ़ में परमाणाताल के पास मंगलवार को कॉलेज व स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के बाद बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों ने मनचले की पिटाई कर दी. कॉलेज व स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ पिछले कई दिनों से चार-पांच युवक परमाणाताल के पास छेड़छाड़ करते थे और अश्लील फब्तियां कसते थे. इसकी शिकायत छात्राओं ने परिजनों एवं घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से की, जिस पर लोग परमाणाताल के पास एकत्रित हो गए और जैसे ही मचलने बाइक पर वहां पर पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों को देखकर तीन-चार मनचले वहां से बाइक लेकर फरार हो गए, लेकिन एक उनके हत्थे चढ़ गया. जब लोगों ने उसे इसकी उलाहना दी, तो वह विरोध करने लगा, जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और उसकी पिटाई कर दी. काफी देर तक मचे बवाल के कारण लोगों की भीड़ जुट गई और फिर युवक को भविष्य में इस तरह की हरकत फिर नहीं करने का कहा. बाद में समझाने के बाद मामला शांत हो गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IU8mZC
0 comments:
Post a Comment