सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक कार चालक और पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट हुई. दरअसल बजरिया क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक बाइक और कार के बीच मामूली टक्कर हो गई जिस पर कार चालक बाइक सवार से उलझ गया. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी मौके पर आ पहुंची और पुलिस ने कार चालक को समझाने की कोशिश की लेकिन कार चालक बाइक सवार को छोड़कर दोनों पुलिसकर्मियों से उलझ गया. कार चालक स्थानीय विधायक दानिश अबरार की धौंस जमाने लगा और पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. इस पर पुलिसकर्मी कार चालक को पकड़ कर थाने ले गई. बताया जा रहा है कि कार चालक विधायक दानिश अबरार के यहां काम करता है और इसी जोश में पुलिस से भिड़ गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2IVtE8E
0 comments:
Post a Comment