राजधानी जयपुर में चारदीवारी की सड़कों पर शनिवार को अल्पसंख्यकों में मतदान की अलख जगाने के लिए मदरसों के छात्र सड़क उतरे. मतदान की अहमियत समझने और सोच समझकर सही उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए इन छात्रों ने राजधानी की चारदीवारी में हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर विधान क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने संदेश दिया कि मतदान देश के बेहतर भविष्य के लिए है. इसलिए वे महिलाएं खुलकर मतदान के लिए आएं तो पर्दे के कारण अमूमन मतदान में शरीक नहीं हो पाती हैं. रैली के बाद रामगंज चौपड़ पर मदरसा छात्रों ने काफी देर तक मतदान का संदेश दिया, राजस्थान मिल्ली कौंसिल की ओर ये आयोजन हुआ और रैली अपील की गई कि रमजान होने के कारण सुबह जल्दी मतदान करने पहुंचे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ZYvESA
0 comments:
Post a Comment