चित्तौड़गढ़ शहर के मीना पाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को दो सांपों की लड़ाई देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क के पास स्थित एक खेत के किनारे घंटो तक चली सांपों की इस लड़ाई को लोगों ने अपने कैमरे में आराम से रिकॉर्ड किया. धामड़ प्रजाति के ये सांप लड़ते-लड़ते कई फीट ऊंचाई तक चले जाते थे. रोमांचित करने वाली इस लड़ाई में एक सांप थककर आखिर कार हार मान कर अलग हो गया. लड़ाई में जीत हासिल करने वाला सांप को मादा सांप का साथ मिल जाता है. इस तरह की सांपो की लड़ाई मानसून की स्थिति को भी अवगत कराती है. मानसून के कुछ दिन पूर्व ही ये सांप वर्चस्व की लड़ाई लड़ते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ko63zd
0 comments:
Post a Comment