जालोर की विधायक अमृता मेघवाल व जालोर-सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने शहर में दो व लेटा में एक सड़क का उद्घाटन किया. कार्यक्रम लेटा के महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में आयोजित हुआ. सांसद देवजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश सेवा में दिन रात लगे हुए हैं साथ ही हमको भी उनसे ऊर्जा मिलती है. ऐसे में आमजन को ज्यादा से राहत पहुंचाना ही हमारा ध्येय है. विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि राज्य में वसुंधरा राजे सरकार गांवो के विकास को ही राज्य का विकास मानती हैं. ऐसे में लोगो को नवीन सड़क से आवागमन में सहूलियत मिलेगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2J724ox
0 comments:
Post a Comment