चूरू जिले की सरदारशहर और भानीपुरा पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए पांच हार्डकोर बदमाशों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी सरदारशहर मेगा हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे. पंजाब के इन वांटेड अपराधियों से पुलिस ने एक रिवॉल्वर, पांच पिस्टल, 85 जिंदा कारतूस और आधा दर्जन मेगजीन बरामद हुई है. पुलिस ने बताया की सभी बदमाश 20 से 25 साल की उम्र के हैं. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से लूटी हुई कार भी बरामद की है. एसपी बारहट ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हत्या करने के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर प्रचारित करते थे. आरोपियों ने 20 मई को पंजाब के मानसा में सुखविंदर सिंह नामक शख्स की हत्या की थी. पुछताछ में आरोपियों ने अजमेर से और हथियार खरीदना कबूला है ताकि पंजाब के मोगा में एक पार्षद की हत्या कर सके.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IH4pHu
0 comments:
Post a Comment