सवाई माधोपुर ज़िले के गंगापुरसिटी कस्बे में करौली फाटक के नजदीक कुएं में गिरने से एक सांड की जान मुश्किल में फंस गई. कौतुहल बस मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस एवं प्रशासन को सांड के कुएं में गिरने की सूचना दी .जब हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे तब जागकर पुलिस और प्रशासन की नींद खुली. मौके पर नगर परिषद के कर्मचारियो को जेसीबी लेकर बुलाया गया. कोतवाली थाने के कांस्टेबल बीपी सिंह व स्थानीय युवक ने जान हथेली पर लेकर जेसीबी की सहायता से कुएं में उतरे और सांड को रस्से की सहायता से बॉधकर बाहर निकाला गया. जानकारी अनुसार कुएं में जहरीली गैस की एवं दलदल होने की आशंका से कोई भी उतने को तैयार नही हुआ था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LocZsr
0 comments:
Post a Comment