दारासिंह फर्जी एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद रविवार को पहली बार अपने गृह जिले चूरू पहुंचे. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ का विभिन्न समाज, संगठनों तथा सर्मथको द्वारा भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया. मंत्री राठौड़ का काफिला चूरू सीमा पर पहुंचते की सर्मथकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा युवा मोर्चा ने डीटीओ कार्यालय से बाइक रैली के साथ मंत्री की अगुवाई की. वाहन रैली कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन, धर्मस्तूप, राममंदिर, गढ़ चौराहे से होते हुए सुभाष चौक पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ. इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. सुप्रीम कोर्ट से बेदाग होकर जब में अपनी धरा पर आया हूं तो गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं. चूरू के लोग मेरे संर्घष के दिनों के साक्षी रहे हैं, आज सडकों पर उमडकर यह लोग अपना स्नेह दर्शा रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2wYt0Sn
0 comments:
Post a Comment